शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009
मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर हैं .यह भारत की वित्तीय राजधानी है. इसका आबादी तेरह मिलियन हैं जिसके साथ यह, विश्व की दूसरी सर्वाधिक आबादी वाली नगरी है। मुंबई पहले बॉम्बे नाम से जाना जाता था. १९९६ मैं इसका नाम बॉम्बे से मुंबई बनाया गया था. मुंबई दो शब्दों से बनाया हुआ हैं. मुम्बा और आई. मुम्बा का मतलब मुंबा या महा-अंबा हिन्दू देवी दुर्गा, जिनका नाम मुंबा देवी है और आई जो मराठी मैं माँ को कहाँ जाता हैं. यहाँ पर आपको सबी जात-धर्म के लोग मिलेंगे. यहाँ सभी धर्म के लोग भाई चारा मैं रहते हैं. मुंबई का गेटवे ऑफ़ इंडिया बहुत जाना जाता हैं. यहाँ का सिद्धिविनायक मन्दिर और महालक्ष्मी मन्दिर भी बहुत जाना जाता हैं. यहाँ पर आपको बहुत सारे मॉल मिलेंगे. यहाँ पर आपको बड़े बड़े इमारतें देखने मिलेंगे. अगर आप भाग्यशाली रहे, थो आप बॉलीवुड के जाने माने हस्तियाँ देख सकते हो. जुलाई से सितम्बर मैं यहाँ पर बहुत बारिश होता हैं. कभी कभी बाढ़ बी होता हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें