मंगलवार, 9 सितंबर 2008
विम्बलडन: टैनिस एक लोक्प्रिय खेल जो दुनिया में हर देश में खेला जाता है । हर साल इस खेल के चार बड़ि प्रतियोगिताएँ होति हैं । इन्में सबसे बड़ी प्रतियोगिता विम्बलडन है जो हर साल जून के महीने के अन्त के आसपास होती है । इस प्रतियोगिता को जीत्न या इस्में खेल्ना ना सिर्फ़ मेरा पर दुनिया में हर टैनिस खिलाड़ी का एक सपना होता है । इस खेल को मैं चार बरस की उमर से खेल रहा हूं । जब भी यह प्रतियोगिता दूरदर्शन पर दिखाई जाती है मैं एक पागल के तरह हर मैच देख्ने की कोशिश कर्त हूं । इन लोगों को इस खेल को विम्बलडन के मैदान पर खेल्ते देख मुझमे अप्ने इस सप्ने को साकार कर्ने की इछा जाग जाती है । विम्बलडन को जीतने की खुशी को एक टैनिस खिलाड़ी के लिये दुनिया की सब्से बड़ी ऊंचाई पर पहुन्च्ने जैसा है । पर यह सिर्फ़ एक सप्ना है । क्यून्के इसे साकार कर्ने के लिये दुनिया में सब्से अवल दर्जे का खिलाड़ी होना आव्यशक है । उस दर्जे तक पहुन्च्ने के लिये सालों का अभियास की ज़रूरत है । रोजर फ़ेडेरर , पीट सैम्प्रास और बियोर्न ब्योर्ग तीन ऐसे लोग हैं जिनों ने यह सप्ना पान्छ से ज्यादा बार पूरा किया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें