जल का जीवन से बहुत महत्वपूर्ण सम्बन्ध है। हमारे षरीर में तीन भाग पानी का है उसी प्रकार धरती पर तीन भाग जल का था जल के कारण हरियाली थी और हरियाली से आक्सीजन प्राप्त होती है परन्तु कुछ समय से कुछ देष इन्डस्ट्रीज तथा रिहायषी भवनों के नाम पर एवं गलत निर्णयों के कारण हरियाली का विनाष कर रहे हैं तथा जल का धरती से गलत दोहन किया जा रहा है। आने वाला समय जल के लिए महा युद्ध होगा तथा धरती की सतह चट्टान की तरह हो जायेगी जिसके कारण तापमान बढ़ता जायेगा तथा मनुश्य का कद एवं आयु घटती जायेगी।
(राहुल जैन)
बुधवार, 17 सितंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें