यहाँ अपने कमरे में बैठा मैं गौर से सोच रहा था की दुनिया में किसी भी विष्य पे लिखने कि इजाज़त मिलने पर भी मैं सोच नहीं पा रहा हूँ कि इस हिन्दी ब्लॉग में क्या लिखूं तो मैंने सोचा कि मैं जिमी जॉन्स से एक रसीला सेंडविच आर्डर कर लूँ अभी मैं अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर लिखने की कोशिश कर रहा हूँ और मैंने तय कर लिया हैं कि इस पहले ब्लॉग में मैं अपने आनन अर्बोर में पहले दो हफ्तों के बारे में बात करूंगा अठारह साल सिंगापुर में रहने के बाद मिशिगन में रहने का एहसास कुछ अलग ही है सबसे पहले तो सिंगापुर का मौसम यहाँ से बिल्कुल अलग है और ठण्ड का यह नया रूप देखेके तो मैं आश्चर्यचकित रह गया हूँ इसके इलावा, अम्रीका में लोग ज्यादातर गाय खाते हैं और एक सख्त हिंदू होके यह मुझसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है इसके इलावा यहाँ के निवासी अपने खाने में मिर्च बिल्कुल नहीं डालते और एक भारतीय नर होकर, मैं इस खाने से नफरत करने लगा हूँ लेकिन मैं शायद कुछ ज़्यादा ही बोल गया हूँ क्योंकि मेरे आस पास के लोगों ने मुझे यहाँ अपना मानकर मुझसे अच्छी दोस्ती जोड़ ली है यहाँ की पार्टी का वातावरण भी काफी मस्त है और हफ्ते के अंत में बिना हिचाकिचाके कहीं भी मजे के लिए घर के बहार जा सकते हैं
मैं असल में काफ़ी खुश हूँ कि मैं यहाँ हूँ और मुझे यकीन हैं कि दो - तीन महीनों में मेरी दूसरे लोगों से दोस्ती जम जायेगी और मैं उत्सुकता से अगले हफ्तों की इंतज़ार करूंगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें