सोमवार, 22 सितंबर 2008

यदि मै राजनेता होता तो क्या करता

यदि मै बहुत बड़ा राजनेता होता तो अपने देश के लिए कई महत्वपूर्ण एवं सामाजिक भलाई के लिए कार्य करता जिससे देश में फैली असामाजिकता, अनैतिकता, अराजकता, भुखमरी एवं असंतुलित पर्यावरण को दूर कर देता तथा शिक्षा का नया आयाम देता जिससे सभी को समान रूप से शिक्षा प्राप्त होती नये अनुसंधान केन्द्रो की स्थापना करता, जलाश्यों का निर्माण कराता, गन्दगी को समाप्त करता, साफ सुथरे भवनों का निर्माण कराना, धरती पर स्वर्ग जैस माहौल बनाना यही मेरा कर्तव्य होता और उसका पूर्णतया पालन धर्मपूवर्क करता। मेरे द्वारा किये गये कार्य का पूर्ण विश्व में असर दिखाई देता।

कोई टिप्पणी नहीं: