मंगलवार, 4 नवंबर 2008

दिल्ली

दिल्ली – भारत की राजधानी और सब्से ऐतिहासिक शहर । दिल्ली राजधानी है इस वजह से तो काफी लोकप्रिय तो है ही , पर इसका इतिहास ही इसकी पहचान है । दिल्ली का इतिहास महाभारत तक जाता है जहां यह इन्द्रपस्थ के नाम से जानी जाति थी । उस्के बाद अनेक अलग –अलग राज्यों ने इसे अपनी सलतनत की राजधानी बनाया था , शहा-जहान्से लेकर हुमायुन तक अलग-अलग राजाओं ने अपने महल और कबर इतने सुन्दर तरीके से बन्वाए की आज तक इन्को देख्नने लाखों लोग आते हैं । इन्में से कुछ मशहूर ऐतिहासिक स्थल हैं लाल किला , पुराना किला , क़ुतब मिनार । मेहरौलि और चान्दनी चौक के आस पास वाले ज़िलों मे अन्य और भी ऐतिहासिक इमारितें दिख्ती हैं । इन इमारतों के स्थापना मुघल सन्तनत के राजाओं ने अपने – अपने समय कर्वाइ थी।

कोई टिप्पणी नहीं: