मंगलवार, 9 दिसंबर 2008

मुंबई

आज कल भारत बहुत कठिन समय में हैं. दो हफ्ते पहले, मुंबई में बहुत आक्रमण थे. छत्रपती शिवाजी टर्मिनस, औब्रोई होटल, ताज महल पेलेस होटल, लिओपोल्ड कैफे, कामा होस्पिताल, नरीमन हॉउस (एक ओर्थोडोक्स जेविश का जगा), मेट्रो सिनिमा और टेम्स ऑफ़ इंडिया के पीछे आक्रमण हुए. मज़गओं डॉक्स में भी एक बम विस्फोट था. एक सो अठासी लोग मरे और तीन सो तिरानवे लोग चोट हुए. हिन्दुस्तानी सरकार कहते है की पाकिस्तानी लोग उत्तरदाता हैं. कोई नहीं जानते अब क्या होगा. कोई कहते है की भारत पाकिस्तान के सात लड़ाई होंगे. हम बस इंतजार कर सकते है.

कोई टिप्पणी नहीं: