शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

मिचिगन की सर्दी

मैं मिचिगन में तीन साल से पढ़ रहा हु और इस बार की सर्दी सबसे ज़्यादा कठोर है l इस साल बहुत ज़्यादा जल्दी ठण्ड हुई और लगता है की काफ़ी लंबे समय तक ठण्ड रहेगी l मैं दिल्ली का नागरिक हु और इतनी सर्दी की आदत मुझे नही है l मुझे लगा था की दो बार इधर की सर्दी में रह कर मुझे आदत पढ़ जायेगी लेकिन ऐसा नही हुआ l इस बार बहुत जल्दी ही तापमान -३० celsius पहुँच गया l एक ही दिन में करीबन ३ फ़ुट बर्फ गिरी l इस बार मौसम इतना ख़राब हुआ की आस पास के इलाकों में २ दिन बिजली भी नही थी एक बहुत तेज बर्फ के तूफ़ान की वजह से l मुझे इंतज़ार है जब मेरी यहाँ पर पढ़ाई समाप्त होगी और मन वापिस दिल्ली जा सकता हु जहाँ पर तापमान हमेशा शून्य के पर रहता है l

कोई टिप्पणी नहीं: