सोमवार, 26 जनवरी 2009

गोवा

भारत में घूमने फिरने की हजारों जगहें हैं पर मेरा सबसे पसंदीदा स्थान गोवा है. मैं वहाँ अपने दोस्तों के साथ दो बार घूमने गयी हूँ. दोनों बार मुझे बहुत ज्यादा मज़ा आया. यूं तो दोस्तों के साथ कहीं भी जाने का अनुभव ही कुछ ख़ास होता है और जगह जब गोवा जैसी हो तो मज़ा कुछ और बढ़ जाता है.शायद गोवा की हवाओं में ही कुछ ऐसा जादू है कि वहाँ पहुँचते ही सारी परेशानियाँ गायब हो जाती हैं. पल में मन को शान्ति सी लगती है और मस्ती का सोच कर उसमें हलचल भी होने लगती है. वहाँ बहुत कुछ करने को है. आप शान्ति से छुट्टी बिताना चाहें या फिर मौज मस्ती करना चाहते हैं,बीचों पर जा कर खेलना चाहतें हैं या नाईट क्लब में मज़ा करना चाहते हैं.किसी भी बात में गोवा का मुकाबला नहीं है.यहाँ आपको सब कुछ प्राप्त होगा, गोवा में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. गोवा में छुट्टी का मज्जा करने के लिए बहुत पैसे भी नही लगते. हम आसानी से २००० रुपयों में अच्छी छुट्टी गुजार सकते हैं. गोवा की शान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है, इसलिए मेरा विचार है की जीवन में एक बार भी गोवा की सैर ज़रूर करनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: