सोमवार, 26 जनवरी 2009

शहीद भगत सिंह

भारत की आज़ादी में लाखों लोग शहीद हुए लेकिन एक क्रन्तिकारी जिसने अपने देश के लिए हस्ते हस्ते अपनी जान न्योछावर करदी उसका नाम था भगत सिंह l भगत सिंह का जन्म २७ सितम्बर १९०७ को पंजाब में हुआ l बचपन से ही भगत सिंह एक देश भक्त आदमी थे l बचपन में वोह गाँधी जी के नॉन कोऑपरेशन मोवेमेंट में पूरा भाग लेते थे लेकिन चौरी चौरा के हात्से के बाद जब गाँधी जी ने नॉन कोऑपरेशन मोवेमेंट रोक दी तोह भगत सिंह ने निर्णय लिया नौजवान भारत सभा में शामिल होने का l भगत सिंह और उनके साथियों ने चाहे हिंसा से आज़ादी प् रहे थे लेकिन वोह एकदम सही था l जो भगत सिंह ने अपने २३ साल के जीवन में कर दिया था वोह कोई और ना कर सका l मुझे अगर किसी बात का अफ़सोस है तोह वोह यह की अगर गाँधी जी ने गाँधी-इर्विन गठबंधन पर अपनी मंजूरी ना दी होती तोह भगत सिंह शायद भारत को २० साल जल्दी ही आजादी दिला देते l २३ मार्च १९३१ को भगत सिंह और उनके साथी सुखदेव और राजगुरु शहीद होगये हस्ते हस्ते अपने देश के लिए l

1 टिप्पणी:

Dr. Amar Jyoti ने कहा…

उन्हें नमन और उन्हें याद कने के लिये आपका आभार।