एम-ऍन्ड-एम भारत का दुसरा बडा गाडियों का निर्माता है।1945 में यह कम्पनी बनायी थी महिंद्रा ऍन्ड मोहम्मद के नाम से। उन्होंने शुरुआत की स्टील ट्रेडिन्ग से अमरीकी और अन्ग्रेज़ व्यापारों के साथ्।1949 में उन्होंने महिन्द्रा जीप बनायी और उसके कई सालों बाद तक जीप को बहतर बनाकर बेचते थे।थोडे ही सालों बाद वे ट्रॅक्टर्स बनाने लगे। आज यह कम्पनि कयी क्षेत्रों में सफ़ल है- गाड़ियों , फ़ार्म उपस्कार, और ट्रेड ऍन्ड फ़ाय्नॅन्स भी। उन्होंने अब एक नयी कम्पनी बनायी है ऑटो कम्पोनन्ट्स बनाने के लिये जिसका नाम है महिंद्रा सिस्टम्स ऍन्ड टेक्नोलॉजी। महिन्द्रा की जीप गाडी बहुत ही सफ़ल बनी और दुनिया भर में प्रसिद्ध थी और यह जीप के इन्जिन वे प्युजो जैसे कमप्नियों से खरीदते थे। महिन्द्रा के प्लांट्स ना सिर्फ़ भारत में है बल्कि चीन और अमरीका में भी है रेनो और निस्सान जैसे कम्पनियों के साथ उनकी पार्ट्नर्शिप भी है। उनके पास करीबन 20 अलग मॉडल्स थे और इनमे स्कॉर्प्यो और बोलेरो बहुत सफ़ल है। रेनो के साथ महिन्द्रा ने लोगान गाडी एप्रिल 2007 में बाहर निकाली। आज कल तो महिन्द्रा पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स निर्यात करती है। आज दुनिया की 5वी सबसे बडी फ़ॉर्जिन्ग कम्पनी भी महिन्द्रा है।
-ॠषित दवे
बुधवार, 7 नवंबर 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें