सोमवार, 12 नवंबर 2007
मिशिगन क्रिकेट क्लब - भाग १
मैं एक आम हिन्दुस्तानी हूँ। घर से कोसो दूर यहाँ मैं पढ़कर अपना जीवन सुरक्षित करने आया हूँ। महत्मविद्याल्या के कामों में उलझा हुआ रहता हूँ परन्तु अपने दोस्तो के साथ हर हफ्ते क्रिकेट खेलन नहीं भूलता। हम सभी क्रिकेट के दीवाने हैं - हमारा टीम बढे या छोटे टीम के साथ खेल रहा हो, हम सब हर गें का आनंद लेते हैं। यह वही खेल है जो हम तकरीबन एक दशक से खेलते आ रहें हैं और इस ही खेल द्वारा हम अपने बच्च्पने के यादे ताजा करते हैं। घर्मी हो या सर्दी - हम क्रिकेट खेलना बंद नहीं करते हैं। इनडोर क्लुब में हमारा मुक़ाबला जारी रहता हैं।हमने साथ खेलने करीबन एक साल पहले शुरू कीया था - हमारा सम्मुह छे महीनों में हे 10 से २०-25 हो गया था। हमने सूचा कि हमारा सम्मुह एक अय्से मुकाम पर पहूच गया हैं कि हम यहाँ एक क्रिकेट क्लब की रचना कर सजते हैं - तब जाकर मिशिगन क्रिकेट क्लब कि स्थापना हुई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें