मंगलवार, 13 नवंबर 2007

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास के द्वारा ही हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आत्मविश्वास परिश्रम से आता है हम अपनी योग्यता का अनुमान स्वंय ही लगा सकते हैं जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है, वह विपरीत परिस्थितियाँ होने के पश्चात भी सफलता प्राप्त करता है जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास नहीं होता, वह हीन भाव से ग्रस्त हो जाता है और अपने सामने आए स्वर्ण अवसर को भी खो देता हैवह जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता संदेह और अनिश्चय को उठाकर फेक देना चाहिए अपने मन में आत्मविश्वास की भावना को लाकर ही किसी काम का संकल्प करना चाहिये। तभी हम सफल हो सकते हैं

आत्मविश्वास में बहुत शक्ति होती है आत्मविश्वास किसी भी परिस्थिति में उचित निर्णय लेने का साहस प्रदान करता है जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है, वह अपने सामने आने वाले हर अच्छे अवसर को पहचान लेता है, और पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए अपने सपनों को साकार करता है श्वर हमें सदैव जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है, परन्तु जिसमें अपनी योग्यता का विश्वास हो, उसके हाथ से अवसर निकल जाता है

अवसर एक वरदान होता है जो जीवन में बार-बार नहीं आता है अतः उसके स्वागत के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, और पूर्ण आत्मविश्वास और निष्ठा के साथ, सामने आए हुए अवसर का लाभ उठाना चाहिए दूसरे हम पर तभी विश्वास करेंगे जब हम में आत्मविश्वास होगा

कोई टिप्पणी नहीं: