बुधवार, 7 नवंबर 2007

सियाटेल मैं माँ और बहिन का ट्रिप ' माउंट रेइनिएर '

आगले सुबह सब आराम से सो कर उठे | घर में सब के लिए अंडा ब्रेड बना कर नाश्ता तैयार किया | मम्मी से कहा कि उन्हें अपने अवकाश में कोई भी काम नही करना है | नाश्ता खा कर हम पश्चिम की और माउंट रेइनिएर के तरफ निकल पड़े | यही कुछ २-३ घंटों का सफर था | यहा पर हमने हैकींग करने का योजना बनाया | इसके बाद मैंने सोचा कि पुरा दिन निकल जाएगा और हम काफी थके हुए होंगे तो वाही माउंट रेइनिएर में मैं ने एक लोज में कमरे कि बुकिंग करवा दी | ये सब एक महीने पहले ही कर लिया था मैंने क्योंकि यहा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है और होटल मिलने की कोई सम्भावना आखरी वक़्त में नही हो सकती है |
एवेरेट से निकल कर हम फिर सियाटेल को पर कर, तकोमा के ओर बढे | तकोमा से माउंट रेनिएर के तरफ निकले और मौन्त्रेनिएर नॅशनल पार्क के गेट पर हम ३ बजे तक पहुंच गये | इस गेट के बाहर ही हमारा लोज था जहा हमने पहले चेक इन कर के हाँथ मू धो लेने का निश्चय किया | फिर हम पार्क के और गये और रंजेर से कुछ देर तक पार्क घूमने के बारे में पूछने लगे | माउंट रैनिएर कि चोटी कुछ १४,००० फ़ुट ऊँची थी पर सरक केवल ९००० फ़ुट तक पेर्डाईस नमक जगह तक जाती |

कोई टिप्पणी नहीं: