बुधवार, 7 नवंबर 2007

टाटा मोटर्स

भारत का सबसे बडा गाडियों का निर्माता है।टाटा मोटर्स दुनिया का भी 5वा सबसे बडा गाडियों का निर्माता है। यह टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है और इसका हेड्क्वॉर्टर्स मुम्बई में है। टाटा मोटर्स 1945 में रेलगाड़ियों बनाने लगे। उन्हीं की वजह से भारत आज अंतर्राष्ट्रीय गाडी निर्माताओं के नक्षे पर है।2001 और 2006 के बीच में उन्होंने 320 बिल्ल्यन रुपये बनाये और भारत के दस सबसे बडे ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ बन गये। उनके कारखाने जमशेदपुर , लखनऊ और पुणे में है और थोडे समय में सिन्गुर में भि एक प्लान्ट लगाने वाले है।
2004 में टाटा मोटर्स ने साउथ कोरिया के डेइवू का ट्रक मॅन्युफ़ॅक्चरिन्ग प्लान्ट खरीदा। मार्च 2005 में उन्होंए हिस्पानो कारोसेरा का कन्ट्रोल अपने हाथ में ले लिया। रतन टाटा इस कम्पनी के अध्यक्ष है। टाटा के सारे दफ़्तरे और कारखाने मिल्कर करीबन 22000 लोग काम करते हैं। अगले साल से उनकी एक दिलचस्प गाडी आनेवाली है जो कि सिर्फ़ एक लाख रुपये में लोग खरीद सकते। इससे लोवर मिडल क्लास खान्दाने आसानी से गाडियां खरीद सकते है और भारत में टू व्हीलर्स भी कम हो जायेन्गी। अब तक उन्होंने सफ़ारी,सिएरा,एस्टेट,सुमो,इन्डिका और इन्डिगो जैसी अलग गाडिया बनायि है।
-ॠषित दवे

कोई टिप्पणी नहीं: