रविवार, 23 सितंबर 2007

इस सेमेस्टर का मुश्किल

मेरे इस सेमेस्टर के क्लास्सेस थोरे कठिन है। मैं इस बार सत्हरा क्रेडिट्स ले रहीं हूँ। मैं छे क्लास्सेस ले रहीं हूँ। एक क्लास यह हिंदी क्लास है। और प्लांट बिओलोजी है, रिसर्च है, एन्दोक्रिनोलोजी है, डान्स है, बिओकेमिस्त्री का पडाने का क्लास है। रोज दिन मेरा सिर्फ एक या दो घंटे का ब्रेक हो ता है। मैं घर साथ बाझे लौट ती हूँ। ऊसके बाद तीन या चार घंटे केलिए पडती हूँ। रोस दिन मैं सिर्फ छे घंटे केलिए सोती हूँ। लेकिन एक बात अच्छा है कि फ़्रआइडे कोई क्लास्सेस नही होते है। लेकिन फ़्रआइडे को मुझे रिसर्च जाना पडती ता है। इस दिन मैं बहुत सोती हूँ। लेकिन बिज़ी रहना अच्छा है। अगर कुछ करने को नहीं होता तो बहुत बोर हो जा ती।

कोई टिप्पणी नहीं: