इस ब्लॉग की लय बरकरार रखते हुये मै भी अपनी गर्मि की छुट्टियो के बारे में लिख रहा ह् | इस साल मैने गर्मी की छुट्टियाँ न्यू योर्क शहर मे बिताया था | यह मेरे लिये एक नया अनुभव था | यह मेरी पहली नौकरी थी और इसिलिये यह मेरे लिये एक नया अनुभव था | मै न्यू योर्क के लेह्मन ब्रधर्स नमक कम्पनी के लिये काम कर रहा था | मै उस कम्पनी के लिये सोफट्वेर लिख्ने का काम कर रहा था | मुझे काम पर काफी सीखने को मिला |
न्यू योर्क मे मै मन्हत्तन मे रहा था | मेरे कमरे से ब्रूकलिन ब्रिद्ज और न्यू योर्क स्क्य लैन का बहुत अछा नज़ारा था | यह नज़ारा रात के वक्त बेह्तर लग्त है | न्यू योर्क मे विभिन्न संस्कृतियो के लोग रहते है | इसी कारण इस शहर मे काफी कुछ सीखने को मिलता है | यहाँ विभिन्न संस्कृतियो के लोगो से मिल सकते है और उनके तौर तरीके सीख सकते है | इस वजह से मुझे यह शहर बहुत पसन्द है | इन कारणो कि वजह से मेरी गर्मी की छुट्टियाँ बेहतरीन रही |
1 टिप्पणी:
मैं हैरान भी हूँ और खुश भी हूँ कि पश्चिमी दुनिया में रहने वाले बच्चे हिन्दी का अभ्यास
करते हैं । बहुत अच्छा प्रयास है।
एक टिप्पणी भेजें