‘ताज महल’
ताज महल आगरा शहर में स्थित है और इस इमारत का निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था। उन्होंने ताज महल अपनी बीवी मुम्ताज़ महल के याद में बनाया था और मुम्ताज़ महल का कब्र इस्में रखा है। दुनिया के सात सबसे अच्छे ‘वन्डर्स औफ़ द वर्ल्ड’ में इसे गिना जाता है। इतिहास में भारतीय वास्तुकला का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान ताज महल है। माना जाता है कि बहुत सालों तक अंग्रेज यह नहीं मान पाये कि भारत या पूर्वी जगत में कोई भी ऐसी किसी इमारत बना सकता है। ताजमहल के निर्माण में किसी एक नहीं बल्कि हज़ारों कलाकारों का हाथ था, किन्तु किसी का भी नाम पता नहीं हैं। माना जाता है कि शाहजहाँ ने इन सब कलाकारों की ऊन्ग्लियां कटवा दिये ताकि और एक ताज महल बन न सके। परंतु अब यह पक्का पता है कि ताज महल का निर्माण भारतीय कारीगरों ने भारत या इस्लामी जगत के कलाकारों के साथ ही किया था। परन्तु ताज महल के मुख्य कलाकार उस्ताद अहमद लहौरी माने जाते है। 1648 में सारी ताज महल की इमारतें बन चुकी थी। ताज महल के बनने के बाद तुरन्त ही शाहजहाँ के पुत्र औरन्गज़ेब ने अन्हें आग्रा फ़ोर्ट में बन्द कर दिया और उन्होंने अपना बाकी हुआ सारा समय ताज महल को देखते हुए गुज़ारा।
-ॠषित दवे
मंगलवार, 25 सितंबर 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें