हिन्दी फ़िल्मों और बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता हैं। उन्हें बॉलिवुड के बाद्शाह के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने अपने अभिनय का प्रारंभ १९८० के दशक में कई टेलीविसन शोस से किया| उन्होंने फ़िल्म दीवाना (१९९२) के साथ बॉलीवुड में एक सफल शुरुआत की और तब से वह कई कामियाब फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं| अपने कैरियर में वेह अब तक ६ फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट ऍक्टर अवार्डस जीत चुके हैं|
उनके पिता ताज मोहम्मद ख़ान सैनिक थे और उनकी माँ लतीफ़ा फ़ातिमा मेजर जनरल शाहनवाज़ ख़ान की बेटी थी। उनकी एक बहन भी हैं जिसका नाम है शहनाज़।उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलम्बा स्कूल से । इसके उपरांत उन्होंने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री प्राप्त की।
1991 में वह मुम्बई आ गये और उनकी शादी गौरी खान के साथ हुई।उनको एक बेटा आर्यन और एक बेटी सुहाना है।उन्होंने अभिनय की शिक्षा प्रसिद्ध बॅरी जॉन से दिल्ली में ली।उन्होंने अपना कैरियर में दूरदर्शन के "फ़ौजी" से शुरू किया। उसके बाद उन्होंने और कई सीरियलों में अभिनय किया जिनमे "सर्कस" सबसे प्रसिद्ध था। यह शो के निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा थे जो कि शाहरुख खान की भी कई फ़िल्में बना चुके है और वे दोनों काफ़ी अच्छे दोस्त भी हैं।
-ॠषित दवे
बुधवार, 24 अक्तूबर 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें