पानी एक बहुत ही अनोखी चिज़ है।हमारे ज़िन्दगी में हम पानी का इतना इस्तमाल करते है कि हम अक्सर उसका महत्व भूल जाते हैं। कही नल बन्द नही करते है तो कही और पानी को फ़ेंक देते हैं। परन्तु यह साधारण दिखने वाली चीज़ असल मे सबसे महत्वपूर्ण है। पानी के महत्व को हमारे पूर्वज भी समझते थे।इसीलिये पानी को हमारे सन्स्क्रुती में बहुत ही पवित्र माना जाता है।
आज कल पानी के सही उपयोग के बारे में काफ़ी बात चीत चल रही है। बढती जनसन्ख्या की बढती हुई जरूरतें और और भी अच्छी फ़सल पाने के लिये पानी का उपयोग किय जाता है। इस समस्या का हल करने के लिये सरकार बहुत ही तेज़ी से देश भर में सेंकडों बन्ध बनवा रही है। हमारे देश में हजारों नदियों हैं लेकिन हम इन सब के पानी का सही उपाय नही कर सकते है। अच्छे सोच विचार के साथ शायद हम उसका पूर्ण उपयोग कर सकते हैं।
मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि पानी को वैस्ट मत कीजिये। हर रोज़ भारत में अनेक लोग प्यास से मर जाते हैं। इस बात की तरफ़ ध्यान देकर थोडा पानी का सदुप्योग करने का सोचिये।
-ॠषित दवे
बुधवार, 10 अक्तूबर 2007
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें