बुधवार, 10 अक्तूबर 2007

इस फाल ब्रेक

इस फाल ब्रेक में मैं पेंन्सिल्वानिया जा रहीं हूँ। मैं फ्राइडे जा रहीं हूँ। मैं अपनी रूममेट के साथ जा रहे हूँ क्योकि वह ओहियो में रहे थी है। उसका घर रस्ते पर पड़ता है। उसकी मुम्मी उसको रेस्ट एरीअया से ले लेंगीं। मैं घर मे जा के मुम्मी और पापा के साथ बातें करुँगी। मेरा खरगोश, रॉजर, भी आजायेगा। वह पगला है। मैं पेंन्सिल्वानिया में जा कर अपनी सहेलियों के साथ घूमने जाऊंगी। मैं पेंन्सिल्वानिया में चार दिन केलिये रह रहीं हूँ। मैं तुस्डे को मिचिगन लौट रहीं हूँ। हर क्लास केलिए प्रोजेक्ट्स करना पड़ेगा फाल ब्रेक पर। थोड़ा सा पढ़ाइ करना अच्चा होता है। क्योकि अगर वापस आने के बाद इक्दम से पढ़ाई करनी पड़े तो अच्चा नहीं लगता है। देखते है कि कितना काम घर जा के हो पाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: