बुधवार, 3 अक्तूबर 2007
इस महीना
इस हफ्ता मेरे लिए बहुत बुरा है। हर दिन मेरा एक टेस्ट है। रोज दिन पढ़ना पर रहा है। एक दिन मे सिर्फ चार घंटे सो पा रही हूँ। मंडे मेरा बिओसेमिस्त्री का टेस्ट था। टुस्डो को एन्दोक्रिनोलोगी का टेस्ट था। आज हिंदी का टेस्ट है। कल फिर एन्दोक्रिनोलोगी का टेस्ट है। मैं थर्सडो को बहुत आराम से सो जाउंगी। मुझे रिसर्च लैब मे भी जाना है। आज से दो हफ्ते मे पेंन्सिल्वानिया पांच दिन के लिए जाउंगी। बहुत मजा आयेगा। माँ और पापा से बात करुँगी। मैं अपने खरगोश से खेलूंगी। वह बहुत प्यारा है। मेरे ऊपर चढ़ जाता है। उसका नाम रॉजर है। वह उसको अपना भाई समज्ती हूँ। मेरे घर में मच्लीयां भी है। वह भी बहुत प्यारीं है। मेरे टौंक में दस मच्लीयां है। फिर मौ वापस मिचिगन आजऊंगी । बस इस महीने में इतना ही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें