मंगलवार, 16 अक्तूबर 2007

मेरा जनम दिन

मैने पिछले ब्लोग में लिखा था कि मैं फाल ब्रेक केलिए पेंन्सिल्वानिया घर जा रहीं हूँ। मेरा जनम दिन हर बार फाल ब्रेक पर परता है। तो मैं हर बार माँ और पापा के संग मनाती हूँ। इस बार मेरा जनम दिन सुन्दे पर पढा। यह मेरा एकिस बरस था। मैं दीक्से मना नही पाई क्योकि मेरा सब पेंन्सिल्वानिया वाले दोस्तों के मिड टर्म थे। लेकिन ऊस दिन माँ और पापा के संग बाहर खाना खाने जलेंगाये थे। बहुत स्वादिष्ट खाना था। लेकिन अब मैं वापस मिचिगन आगई हूँ। फ़ईएदे को मेरा अपार्टमेंट मे पार्टी है। मैं 60 लोगों को बुला रहे हूँ। पार्टी दुस बजे शूरू होए गी और रात के तीन या चार बजे ख़त्म होए गी। बहुत मजा आये गा। थर्स्दे को डान्स क्लब जाऊंगी। उसमे भी मेरे दोस्त आएंगे। लेकिन इस वीकएंड के बाद मैं सिर्फ पढ़ाई लिखाई करूंगी। दूसरी ब्रेक के लिए इन्तेजार करूंगी।

1 टिप्पणी:

उन्मुक्त ने कहा…

जान कर अच्छा लगा कि, आपका जन्मदिन रविवार को है और आप अपने माता पिता के साथ मना रहीं हैं पर केक तो कहीं दिखायी नहीं पड़ रहा है। भारत में तो जन्मदिन पर खीर खायी जाती है। आपकी मम्मी बना रहीं हैं कि नहीं। अच्छा हो कि आप हम खीर बान कर सबको खिलायें।
जन्मदिन की शुभकामनायें।